"Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan" Fans के लिए क्यों है Special

 

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan सलमान खान की इस साल 2023 मे आने वाली New Movie है जो 21 अप्रैल Eid के मौके पर Release होगी। कहा जाता है की ये Film सलमान खान की Real Life को Represent करती है। Salman इस मूवी मे as a Bachelor नज़र आएंगे यहाँ पर मैं आपको बताता चलूँ के ये Movie 2014 मे आई तमिल मूवी वीरम का Remake है।


Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan



Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Movie Story

इस फिल्म के आने से ये पता चल जाएगा की सलमान खान की शादी कब होने वाली है, क्योंकि फिल्म मे सलमान खान Real life की ही तरह Bachelor बने हैं इस लिहाज से फिल्म की कहानी और ज़्यादा Interesting हो सकती है Film मे उनके भाइयों का किरदार निभाने वाले ही उनके लिए दुलहनीय ढूंढने वाले है।



Release Date :                       21 April, 2023 

Language :                                   Hindi

Director :                                Farhad Samji

Producer :                               Salman Khan

Writer:                                    Sajid Nadiadwala

Production:                            Salman Khan Films

Budget:                                  135 crore Rupee

Genre:                                     Action, comedy

Music:                                      Devi Sri Prasad

Cinematography :                 V. Manikandan

Cast :                              Salman Khan, Pooja Hegde, Venkatesh, Jagapathi Babu (villain), Raghav Juyal, Siddharth Nigam, Palak Tiwari, Jassie Gill, Shehnaaz Gill

  

ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमे सलमान लीड रोल निभा रहे हैं फिल्म मे सलमान के तीन और भाई हैं। Pooja को सलमान भाई से प्यार हो जाता है, अब सलमान पूजा हेगड़े के भाई विंकटेश का दिल जीतने के लिए साउथ जाते हैं और वहाँ जगपति बाबू villain के रूप मे इंतज़ार कर रहे होते हैं। आगे की कहानी आपके मूवी मे पता चलेगी।



सलमान का Kisis Ka Bhai Kisi ki Jaan से Real Life Connection  

फिल्म मे सिर्फ यही एक बात नहीं है ऐसे बहुत सारे Point है जो फिल्म को सलमान खान की असल लाइफ से Connect करती है इसके अलावा और कौन से बातें है चलिये आपको बताते है

दरअसल Eid पर Release होने वाली मूवी Kisis Ka Bhai KisiKki Jaan की कहानी और सलमान की Real life मे कई Similarities हैं फिल्म मे सलमान एक बैचलर का किरदार वैसे ही निभा रहें हैं जैसे असल जिंदगी मे हैं।

असल मे सलमान खान ने अब तक शादी नहीं की है उनके Fans और चाहने वाले हर वक्त उनसे यही सवाल पूछते रहते हैं की सलमान आखिर शादी कब करने वाले हैं लेकिन सलमान हमेशा इस सवाल को Ignore करते आए हैं और इस फिल्म की Theme भी कुछ ऐसी ही होने वाली है।

ऐसे मे सलमान के चारों भाई भी तब तक शादी नही करने की कसम खाते हैं जब तक सलमान के लिए दुलहनीय नही ढूंढ लेते, हालांकि सभी भाइयों की Secret रूप मे Girl friend होती है लेकिन वो पहले भाई जान के लिए रिश्ता खोजते हैं।



सलमान की Life और Movie

और ऐसा ही कुछ उनकी असल ज़िंदगी मे भी है जहां उनके दो भाई और दो बहने हैं कहानी की तरह ही असल जीवन मे भी लोग सलमान खान को भाई जान कह के बुलाते हैं और आने वाली फिल्म का टाइटल भी यही है “Kisis Ka Bhai KisiKki Jaan 

सलमान के बैचलर किरदार के अलावा उनका भगवान को एक मानने मे विश्वास है उनके घर मे Eid भी मनती है और पूजा भी होती है सलमान के पिता मुस्लिम हैं और माँ हिन्दू है वहीं इनके पिता की दूसरी वाइफ़ हेलेन क्रिश्चियन हैं।

सलमान का परिवार एकता की एक मिसाल है और फिल्म का Base भी कुछ ऐसा ही है कुल मिला कर सलमान जैसे रियल लाइफ मे हैं फिल्म मे वैसा ही Flavor देखने को मिल सकता है।



सलमान खान की Real Life

सलमान खान एक Bollywood Actor हैं ये सभी जानते है। भाई का जन्म 27 दिसम्बर 1965 को मुम्बई मे हुआ था। सलमान का पूरा नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है। सलमान ने अपने बॉलीवुड Career की शुरुआत सन 1988 की फिल्म Biwi Ho To Aisi मे सहायक भूमिका निभा कर की। इसके बाद 1998 मे “मैंने प्यार क्या” मे लीड Role निभा कर अपने Career को रफ्तार दी ।

साल 1998 मे हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान खान को जंगली जानवरों के शिकार के जुर्म मे स्थानीय Police द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था जिसके बाद उन्हे एक हफ्ते तक सलाखों मे रखा गया था सितम्बर 2002 मे भी खान ने लैंड क्रूजर दुर्घटना मामले मे सुर्खियां बटोरीं थी।

इन बुरे व्योहारों की वजह से अपने कैरियर और लाइफ मे संतुलन बनाना सलमान के लिए बहुत कठिन हो गया। फिर 2003 मे सलमान “In Your Name” ने जुनूनी प्रेमी की भूमिका निभा कर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और अपने खोये हुये आज के कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद खान ने एक के बाद एक कई फिल्मे की और अब 21 अप्रैल 2023 को उनकी नई फिल्म Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan रिलीज़ होने वली है । इसका ट्रेलर आउट हो चुका है अब इंतज़ार मूवी का है। 



निष्कर्ष

यहाँ पर हमने आपको मूवी की उपर-उपर से कहानी बता दिया जैसा की इसके ट्रेलर से पता चलता है अब ये मूवी कैसा पेर्फ़ोर्म करती है जैसा ट्रेलर है वैसी पूरी मूवी है या सिर्फ एक्शन और ड्रामा को भर दिया है जानने के लिए 21 अप्रैल का इंतज़ार करें और Review करना न भूलें।    

 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.