About Us

Welcome to “Ab Jano”. मेरा नाम रज़ा है, अब जानो मेरा ब्लॉग है जहां पर मै कुछ खास Topics पर अपनी Knowledge को लोगो के साथ Share करता हूँ। इंटरनेट पर बहुत लोग ऐसे होते हैं जो किसी खास विषय पर हिन्दी मे जानकारी लेना चाहते हैं जिसके लिए वो Google का सहारा लेते हैं।


दोस्तों गूगल पर वैसे तो बहुत सारे Blog हैं जो हिन्दी मे जानकारी साझा करते हैं लेकिन उनमे बहुत सारे ऐसे होते हैं जो गलत जानकारी लोगो तक पहुँचाते हैं। लेकिन मेरे साथ ऐसा नही है, मै जब भी किसी Topic पर लिखता हूँ तो पहले Proper उस टॉपिक पर रिसर्च करता हूँ मुझसे जितना हो सकता है अलग-अलग माध्यम से जानकारी जुटाता हूँ कभी न्यूज़ पेपर पढ़ता हूँ, कभी दूसरों के लेख से जानकारी लेता हूँ, किताबे पढ़ता हूँ, लोगो से मिलता हूँ तब जा कर किसी टॉपिक पर लिखने बैठता हूँ।


अब तो आप समझ गए होंगे कि मेरे एक लेख मे सिर्फ मेरा ही हाथ नही होता है बल्कि आप इसे एक Team का नाम दे सकते हैं असल मे इस ब्लॉग को Operate करने मे कुछ लोगो की मै Help लेता हूँ।



Blog का मुख्य उद्देश्य 

आपके मन मे एक सवाल आ रहा होगा की मुझे किस Topic पे महारत हासिल है क्योंकि हर आदमी किसी न किसी क्षेत्र मे Expert तो होता ही है। देखिये वैसे तो मै Technical पर्सन हूँ लेकिन लिखना मेरी हॉबी है मै नीचे Mentioned Topics पर बराबर जानकारी जुटाता रहता हूँ और Research करता रहता हूँ-

Health : स्वास्थ से जुड़े अलग-अलग लेख को पढ़ना और फिर दूसरों तक सही जानकारी पहुंचाना।

Science : विज्ञान से संबन्धित General Topics के बारे मे लिखना जैसे नंगे पैर चलने के बेनिफ़िट

नई आने वाली Trending टेक्नालजी के बारे मे अपने user को update कराना।

हमारे user द्वारा Demand किए गए किसी भी लेख के बारे मे विस्तृत रूप मे लिखना।


दोस्तों ये कुछ Topics हैं जिन पर मै proper रिसर्च करके लेख पोस्ट करता हूँ और यही इस ब्लॉग का मुख्य उद्देश्य भी है। दोस्तो इसके अलावा भी कई सारे ऐसे काम है जो मै अपने user की query को पूरा करने के लिए करता हूँ। इंटरनेट पर बहुत से user ऐसे होते हैं जो हिन्दी मे जानकारी लेना चाहते हैं या पढ़ना चाहते हैं, मेरा मुख्य उद्देश्य ही यही है की लोगो तक हिन्दी मे सही जानकारी पहुंचा सकूँ।


आशा करता हूँ कि आपको मेरे लेख पढ़कर कुछ नया जानने को मिला होगा। Thank you for visiting “Ab Jano.”     

  

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.