Good Morning Message and Quotes in Hindi
सुबह का वक्त ताजगी का वक्त होते है हर इंसान इस समय खुद को तरोताजा महसूस करता है और हर आदमी दिन की शुरुआत एक अच्छे काम से करता है और कोई भी अच्छी चीजों की शुरुआत मे अपनो को शामिल ज़रूर करता है। आप भी दिन की शुरुआत बेहतर तरीके से करते होंगे और अपनो को भी याद करते होंगे इसके लिए आप उनको मैसेज ज़रूर डालते होंगे। यहाँ पर कुछ बेहतर good morning message हिन्दी मे दिये जा रहे है जो आपके अपनो पर अच्छा impact डालने मे हेल्प करेंगे।
Good Morning Message in Hindi
सुबह-सुबह
ज्ञानवर्धक सुविचार पढ़ना अच्छा लगता है मन को संतोष मिलता है। इस लेख मे आप
सुभप्रभात सुविचार, good
morning quotes in hindi, good morning thought, mahan logo
ke suvichar आदि topics के बारे मे अच्छी
अच्छी जानकारी और विचार जानेंगे। इस लेख मे हमने अलग अलग सुविचारों को Heading-wise
तरीके से तैयार किया है जैसे good morning messeage for
friend के लिए अलग पैरा लिखा है और good morning quotes for
family आदि के लिए अलग-अलग paragraph लिखा है, तो इसलिए लेख को पूरा ज़रूर पढ़े। आपको जिन बेहतर quotes की तलाश है वो इसमे ज़रूर मिलेंगे।
दुनिया मे
दो पौधे ऐसे हैं जो कभी मुरझाते नही
और अगर वो
मुरझा गए तो कभी खिलेंगे नही
पहला-
निःस्वार्थ प्रेम दूसरा- अटूट विश्वास ॥
।। शुभ प्रभात ।।
खोया समय
दोबारा कभी नही मिलता
इसलिए use Today’s 1440 Minutes॥
।। शुभ प्रभात ।।
कुछ special तो ज़रूर है आपमें क्योंकि
ऊपरवाला कोई
भी चीज़ बेकार नही बनाता ॥
।। शुभ प्रभात ।।
“ज़िंदगी मे
सबसे बड़ा धनवान वो है जो,
दूसरों के
लिए अपनी मुस्कराहट त्याग देता है”
।। शुभ प्रभात ।।
शिक्षा बिना
स्वतंत्रता हमेशा जोखिम मे होती है
और
स्वतंत्रता के बिना शिक्षा हमेशा व्यर्थ होती है ॥ - john F kennedy
।। शुभ प्रभात ।।
“सुबह की
चाय और बुजुर्गो की राय
लेते रहना
चाहिए॥”
।। शुभ
प्रभात ।।
ज़िंदगी के
दो उपदेश
‘निखरो’ फूलों कि तरह
‘बिखरो’ खुशबू कि तरह ॥
।। शुभ प्रभात ।।
"सफलता का
मतलब ये नही कि आप दूसरों से बेहतर बने
बल्कि सफलता
का मतलब है
जो आप अभी
हैं उससे बेहतर बने" - दलाई लामा
।। शुभ प्रभात ।।
“प्रकाश
वहीं होता है जहाँ किरण होती है,
और परिवार वही होता है जहाँ प्रेम होता है॥”
।। शुभ
प्रभात ।।
"ईमानदारी संसार का सबसे कीमती तोहफा है
इसकी उम्मीद घटिया लोगो से कतई न करें" - Warren buffet
।। शुभ
प्रभात ।।
“रिश्ता चाहे कोई भी हो उसे दिल से निभाएँ
मतलब से नहीं॥”
।। शुभ प्रभात ।।
“हमेशा मुसकुराते रहो
सारी दुनिया कन्फ्युज रहेगी कि
आखिर खुशी किस बात कि है॥”
।। शुभ प्रभात
।।
“हमेशा मुकुरते रहो
मायूसी तो दुश्मनों के लिए है॥”
हमेशा मुसकुराते रहिए
कभी अपने लिए तो कभी आपनो के लिए ॥
।। शुभ प्रभात
।।
“मेहनत, सब्र और
उम्मीद
ये वो अस्त्र हैं
जो ज़िंदगी के लिए ब्रह्मास्त्र है॥”
।। शुभ प्रभात ।।
Good Morning Movitationnal Quotes in Hindi
हमारे कुछ भाई चाहते हैं की उनके अपने करीबी दिन की शुरुआत
एक नए जोश के साथ करें इसलिए वो अपने रिशतेदारों को Motivationa मैसेज भेजते हैं और इसके लिए Google का सहारा लेते हैं या Whatsapp पर आए मैसेज को
फॉरवर्ड कर कर देते है लेकिन ये एक तरह से copy किया हुआ है
ये कुछ हद तक अपनों पर Bad Impression डालता है इसलिए हम
आपकी सुविधा के लिए यहा कुछ Motivational quote या message
साझा कर रहें हैं।
जब सब आपके खिलाफ हो तो
ये याद रखना कि
हवाई जहाज़ हवा के विपरीत उड़ान भरता है ॥ - हेनरी फोर्ड
।।
शुभ प्रभात ।।
पढ़ने के विरुद्ध जो बोलता हो तो
समझ जाओ के वो खुद कितना पढ़ा है ॥ - William Shakespeare
।। शुभ प्रभात
।।
ज़िंदगी मे लगने वाली हर ठोकर
इंसान को सही से चलना सिखाती है ॥
।। शुभ प्रभात ।।
अगर सूरज कि तरह चमकना चाहते हो तो
पहले उसकी तरह जालना सीखो ॥ - APJ अब्दुल कलाम
।। शुभ प्रभात
।।
आपको अपनी तक़दीर खुद ही लिखनी होगी
ये कोई चिट्ठी नही कि दूसरों से लिखवा लो ॥
।। शुभ
प्रभात ।।
सितारों के अंडर इतनी शक्ति नही
जो हमारे जीवन का फैसला कर सके
बल्कि भाग्य हमारे हाथों मे होता है ॥ - William Shakespeare
।। शुभ
प्रभात ।।
अगर मेहनत आदत बन जाए तो
कामयाबी मुकद्दर बन जाती है ॥ - स्वामी विवेकानंद
।। शुभ प्रभात
।।
हारने से बड़ी असफलता
कोशिश न करना है और
असफलता इस बात का सबूत है कि
आप प्रयासरत हैं ॥
।। शुभ प्रभात ।।
अगर आप परिस्थिति नही बादल सकते तो
खुद को बादल ले ज़िंदगी बेहतर हो जाएगी ॥
।। शुभ प्रभात ।।
गरीब पैदा होना कोई गलत नही है लेकिन
गरीब मर जाना ये तुहारी गलती है॥ - Bill gates
।।
शुभ प्रभात ।।
"खुद पर उम्मीद
ज़िंदगी का एक अनूठा रहस्य है,
उस चीज़ की तलाश कीजिये
जिसे लेकर आप super
passionate(पैशनेट) हों" - मार्क जुकारबर्ग
।। शुभ प्रभात ।।
"life को बनाना हो अगर बेहतर
तो past छोड़कर
ध्यान लगाओ in Future"
।। Good Morning।।
"जो झुक सकता है वो सारी दुनिया को झुका भी सकता ह" - डॉ BR अंबेडकर
।। शुभ
प्रभात ।।
"दुनिया उसी को सलाम करती है
जो अपने लक्ष्य के लिए जीता है"
।। शुभ प्रभात ।।
Good Morning Love Quotes in Hindi
टीनेज एक ऐसी उम्र है जिसमे हर कोई प्यार के जाल पड़ ही जाता
है हर कोई अपने लवर को impress करने
मे लग जाता है कभी वो उसकी मादद करने का बहाना ढूँढता है तो कभी message करता है कभी कभी good wish करने के लिए quotes
की तलाश करने लगता है। यहाँ पर हम अपने प्यारे भाइयो के लिए कुछ
प्यारे से प्यार वाले message ले कर आए हैं।
"गाल पर आसुओं कि लकीर बन गयी
हमने सोचा न था ऐसी तकदीर बन गयी
अरे हमने तो सिर्फ रेत पर उँगलियाँ फिराईं थी
गौर से देखा तो आपकी तस्वीर बन गयी"
।। शुभ प्रभात
।।
"दिल मे मुहब्बत इस कदर है आपकी
सोए तो ख्वाब आपके और जागे तो ख्याल आपके"
।। शुभ
प्रभात ।।
दिल अगर जुड़े हो प्रेम की डोरी से तो
रिश्ते नहीं टूटते किसी मजबूरी से ॥
।। शुभ प्रभात
।।
ज़िंदगी आपकी है लेकिन
इश्क में इसे ऐसा न बना लेना कि
दो कौड़ी के लोग भी खेल के चले जाएँ ॥
।। शुभ प्रभात ।।
Good Morning Sad Quotes in Hindi
गुज़र जाएगा ये दौर भी
ज़रा सब्र तो रखो
जब खुशियाँ ही न रुकीं
तो गम की क्या औकात है ॥
।। शुभ प्रभात ।।
छोड़ दिया मैंने लोगों के पीछे चलना,
क्योंकि मैंने जिसको जितनी इज्ज़त दी
उसने उतना ही गिरा हुआ समझा ॥
।। शुभ प्रभात
।।
ये समय भी नदी मे बहते हुये पानी की तरह गुज़र जाएगा ॥
।। शुभ
प्रभात ।।
हालत ने खुवा दिया इस चेहरे की मुस्कान
वरना जहां बैठते थे रौनक ला दिया करते थे ॥
।। शुभ
प्रभात ।।
कभी-कभी हम गलत नही होते,
बस वो शब्द नही मिलते
जो हमे सही साबित कर सकें ॥
।। शुभ प्रभात
।।
बादल जाते हैं वो लोग भी वक्त की तरह
जिनहे हद से ज़्यादा वक़्त दिया जाए ॥
।। शुभ प्रभात
।।
जिनसे मिलना मुमकिन नही होता
याद भी सबसे ज़्यादा वही आते हैं ॥
।। शुभ प्रभात
।।
थोड़ा तो तमीज़ से पेश आ ऐ ज़िंदगी
मेहमानो से ऐसा बरताओ कौन करता है ॥
।। शुभ प्रभात
।।
जो दर्द को समझते हैं
वो कभी दर्द की वजह नही बनते ॥
।। शुभ प्रभात ।।
आँसुओ का वज़न नही होता
लेकिन निकाल जाने पर मन हल्का हो जाता है ॥
।। शुभ प्रभात
।।
Good Morning Quotes For Friends
ऊपरवाले ने दौलत भले कम दी है लेकिन
दोस्त सारे दिलदार दिये हैं ॥
।। शुभ प्रभात ।।
मै नही कहता कि मेरा हाल पूछो ऐ दोस्त!
खुद किस हाल मे
बस इतना ही बता दिया करो ॥
।। शुभ प्रभात
।।
छोटी सी ज़िंदगी है हर बात मे खुश रहो
कल किसने देखा अपने आज मे खुश रहो ॥
।। शुभ प्रभात
।।
ईश्वर के हर फैसले मे खुश रहो क्योंकि
ईश्वर वो नही देता जो आपको अच्छा लगता है बल्कि
ईश्वर वो देता है जो आपके लिए अच्छा होता है ॥
।। शुभ प्रभात
।।
उम्मीद करता हूँ के आपको हमारे द्वारा दिये गए Good Morning Message अच्छे लगे होंगे। इस post
मे हमने ज़्यादा से ज़्यादा Messages और Good
Morning Quotes को शामिल किया है लेकिन अगर फिर भी आपको इनमे से कुछ
पसंद न आया हो या आप इस पोस्ट मे कुछ अपने Quotes शामिल करना
चाहते हों तो हमसे राबता कायम करें हमारी टीम आपसे ज़रूर संपर्क करेगी।
Post a Comment